अमानीशाह दरगाह के बाहर पीपल के पेड़ से फिर गिरी रोड पर शाखाएं

www.daylife.page

जयपुर। हजरत अमानीशाह दरगाह के बाहर मैन विद्याधर नगर से शास्त्री नगर रोड पर बड़ा हादसा होते होते बचा। काफी पुराने पीपल (बड़) के सूखने के बाद कई बार एक-एक करके उसकी सूखी शाखाएं सड़क पर धड़ाम से आ गिरी, आज सवेरे फिर बड़ा हादसा होते होते बचा पेड़ की सूखी भारी शाखाएं अचानक सड़क पर आ गिरी जिसमें राहगीरों को किसी प्रकार का नुकसान होते हुए बचा। 

पहले भी पेड़ के तने और शाखाएं गिरने की खबर मीडिआ में प्रकाशित हो चुकी और दरगाह कमिटी ने सम्बंधित विभाग को कई बार लिखित रूप व मौखिक तरीके से जानकारी दी, उसके उपरांत भी निगम इस पेड़ की न तो सुरक्षा कर रहा है न ही कोई ऐसे इंतजाम की टूटने वाली संभावित शाखाएं हटाकर राहगीरों को किसी अनहोनी दुर्घटना से बचाया जा सके। यह स्थान ऐसा है जहाँ अक्सर लोग यातायात के साधनों के इंतजार में खड़े होकर प्रतीक्षा करते देखे जा सकते हैं।