संगम यूनिवर्सिटी ने विजय के साथ किया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट का आगाज

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  राजस्थान ड्रॉप रोबॉल प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोतक में 4 जुलाई से आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट जिसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष से लगभग 20  यूनिवर्सिटीज के बालक बालिका भिन्न भिन्न इवेंट में अपना प्रदर्शन कर रहे है। जिससे आयोजित मैच में संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा की छात्रा तुलसी छिपा ने सिंगल बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय की ज्योति पाल को 11 10,11_7,11_7 से हराकर अपनी यूनिवर्सिटी के लिए जीत से शुरुआत की। संगम यूनिवर्सिटी के बालक वर्ग के आर्यवर्त पारीक ने  सिंगनिया यूनिवर्सिटी झुंझुनूं को 11_8,11_7,11_5 से हराया,महाराजा ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर के छात्र सुपर इवेंट में उत्तर प्रदेश की महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी यूनिवर्सिटी से 11_6,11_8,11_7 से हार गये। 

राजस्थान प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में राजस्थान की 6 यूनिवर्सिटी भाग ले रही है जो राजस्थान के लिए बड़े गर्व की बात है ड्रॉप रो बॉल के जनक ईश्वर सिंह आचार्य ने कहा कि  राजस्थान में खेलो के विकास की काफी सम्भवना है। अगर प्राइवेट यूनिवर्सिटी की तरह सरकारी यूनिवर्सिटी भी अपने बच्चों को पार्टी सिपेट करवाये तो राजस्थान से काफी बच्चों को लाभ हो सकता है।