मेघा श्याम की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। हितेश सैनी से हुई बात चीत में उन्होंने बताया है कि पूरी टीम ने बहुत ही मेहमत कर के सांग भोलनाथ तेरा भग्त ब्रांडेड बनाया है गाने को आवाज़ दी है प्रदीप सोलंकी ने ओर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे हर्ष गहलोत। गाने का शूट हिमाचल प्रदेश में हुआ है हितेश सैनी ने बताया है बहुत मुश्किलों का सामना कर सॉन्ग को शूट किया गया है बारिश बिना किसी चेतवानी दिये कभी भी शुरू हो जाती थी लेकिन पूरी टीम ने हिम्मत नहीं हारी और दो दिन में पूरे शूट को खत्म किया। गायक प्रदीप सोलंकी के चैनल पर ही सांग को रिलीज किया है।