लोक देवता सामाजिक समरसता के प्रतीक : योगी
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर योगी ने कहा कि भारत की एक बेहद प्राचीन ऐतिहासिक संस्कृति है विभिन्न स्थानों पर स्थित तपोभूमि मंदिर मठ आदि सदियों से हमारी आस्था का केंद्र है, यह शब्द योगी ने धलेर में स्थित गरीब नाथ के आश्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहे।
योगी ने कहा कि लोक देवता सामाजिक समरसता के प्रतीक होते हैं ऐसे आयोजनों में हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। योगी ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप हमें खान पान रहन सहन चाल चलन पहनावे को ध्यान रखते हुए समाज में सादगी व पवित्रता के उद्देश्य ही मानव का कल्याण संभव है।
योगी ने कहा कि परिवार को प्यार करने वाला ही विश्व को प्यार कर सकता है। योगी ने आश्रम में हुए भण्डारे के लिए 80 हजार रुपए देने की घोषणा की। योगी ने महाराज रतन नाथ से आशीर्वाद लिया इसके बाद में ग्रामीणों ने योगी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वार्डपंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर सहित गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।