जाफर खान लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर। बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं व गैर उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से 31 दिसंबर 2021 से पहले की भरी हुई वीसीआर का निस्तारण उपभोक्ता बिजली निगम के मनोहरपुर के सहायक अभियन्ता कार्यालय में जाकर एमनेस्टी स्किम जेपीआर 5/1092 के तहत 50 प्रतिशत राशि जमा करवा कर अपनी वीसीआर निस्तारण करवा सकते हैं।
बिजली निगम के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा ने बताया कि मनोहरपुर कार्यालय में 31 दिसम्बर 2021 से पूर्व भरी गई वीसीआर में 137 वीसीआर अभी तक बकाया हैं जिनकी कूल राशि 41.85 लाख बकाया हैं जिसमे उपभोक्ताओं की संख्या 72 हैं जिनमे 25.88 लाख बकाया हैं एवं गैर उपभोक्ताओं की संख्या 65 हैं, जिनकी बकाया राशि 15.97 लाख हैं इनमें घरेलू श्रेणी की वीसीआर संख्या 120 हैं एवम अघरेलु श्रेणी की वीसीआर संख्या 17 में बकाया हैं। मिश्रा ने बताया कि योजना 30 सितंबर 2022 तक रहेगी जिसका उपभोक्ता फायदा उठा सकते हैं।