निर्वाण भूमि में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे के शान्तिनगर में स्थित निर्वाण भूमि में पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया की उपस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 30 पौधे लगाए गए व उनके गीट्रीगार्ड लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई।
जानकारी के अनुसार निर्माण भूमि में खिरणी व कटहल के पेड़ लगाए गए। इस दौरान पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा कि सभी को अपने-अपने परिजनों की याद में दो-दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। जिससे हमारी प्रकृति सुरक्षित रहे और वनस्पति की कमी नहीं रहे। रामावतार रैगर ने स्टोर रूम के गेट लगाने की घोषणा की तथा विक्की खटूमरिया ने पेड़ों में पानी देने के लिए एक पाइप बंडल देने की घोषणा की।
उपस्थिति लोगों ने भी लगे हुए पेड़ो को गोद लेने की बात कही। इस दौरान रामजीलाल खजोतिय, हनुमान जाजोरिया,किशन खटूमरिया,रामचन्द्र खटूमरिया, कमलेश मोहनपुरिया चौथमल, रणजीत मोहनपुरिय, गणपत मिस्त्री इत्यादि मौजूद रहे।