अभातेयुप का मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 17 सितंबर को

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से पदाधिकारियों ने की भेंट

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में सम्पूर्ण देश और देश से बाहर आगामी 17 सितंबर को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत पूरे देश में एक दिन में 2000 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करके नया कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा। अभातेयुप के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अंकुर बोरदिया ने बताया कि इसी संदर्भ में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के महामंत्री पवन मांडोत एवं भूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने शिष्टाचार भेंट कर अपने इस अभियान व मानवीय सेवा कार्य से उपराष्ट्रपति को अवगत कराया।