अरीबा को इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड पर सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल परिवार ने बधाई दी

www.daylife.page

जयपुर। अरीबा अंसारी को इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड की घोषणा के बाद जयपुर के सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल परिवार ने अरीबा को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के विक्रम सिंह ने सपरिवार उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

अरीबा अंसारी सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा रही हैं जो कि सत्र 2020-21 की यहां अध्ययनरत रहीं। अरीबा को अवार्ड में एक लाख रू. नकद व एक स्कूटी की घोषणा की गई।