अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को 'मानवता के लिए योग' विषय के साथ मनाया



www.daylife.page

भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला कारागृह भीलवाड़ा कैदियों  के बीच उत्साह योग का देखा गया  कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 व 2021 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था।  पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि रोज अपने लिए योग करने समय निकालें। उन्होंने कहा कि योग का मतलब सिर्फ शरीर का व्यायाम नहीं है, यह मन, बुद्धि और शरीर आदि का शुद्धिकरण है। प्राणायाम से अपनी सांस पर नियंत्रण कर सकते हैं। 

लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा,जैसा कि हम जानते हैं कि योग एक ऐसा अभ्यास है जो भीतर से आनंद, स्वास्थ्य और शांति लाता है और यह व्यक्ति की आंतरिक चेतना तथा बाहरी दुनिया के बीच निरंतर संबंध की भावना को गहराई प्रदान करता है।

जेल अधीक्षक भैरो सिंह राठौड़ ने योग जरूर करें कई बार हताश और निराश होते हैं कुछ ऊर्जा से भरे हुए होते हैं इसका कारण है कि वे योग करते हैं मन पर नियंत्रण रखें एक दिन ही बल्कि हर दिन योग करें। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक शर्मा ने सात दिवसीय अमृत योग सप्ताह का समापन किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 इस थीम को उचित रूप से प्रचारित करने में सफल होगा।

योगाचार्य उमा शंकर शर्मा  ने योग प्रोटोकोल अभ्यास करवा कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह इस वर्ष एक विशेष अवसर होगा क्योंकि यह भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का प्रतीक है । इस वर्ष योग उत्सव की थीम "मानवता के लिए योग" है, जो लोगों को कोरोना महामारी के कारण हुए शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक तनाव को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। सर्व भवन्तु सुखिनः सर्व जन हिताय संस्था डॉ अभिषेक पंवार, मनोज नथरानी मुकेश कुमार शर्मा एडवोकेट, गोकुल शर्मा आदि का सहयोग रहा।