जैन महिला केंद्रीय कार्यसमिति में तेलंगाना की इकाई 'सरोवर' को जगह मिली


स्वाति जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

हैदराबाद। अभी हाल ही में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद् की केंद्रीय कार्यसमिति ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उसमें तेलंगाना की प्रांतीय इकाई 'सरोवर' को जगह दी है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना की प्रांतीय अध्यक्ष शिल्पा नवनीत जैन को केंद्रीय उपाध्यक्ष, सचिव प्रीति पंकज जैन को केंद्रीय सह सचिव, कोषाध्यक्ष कृष्णा जैन को केंद्रीय सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है और परिषद की सदस्य स्वाती संदीप जैन को परिषद का केंद्रीय मीडिया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

इसके लिये तेलंगाना प्रांतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद् 'सरोवर'  परिषद की केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जैन, केंद्रीय महामंत्री प्रभा जैन और केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरला सामरिया जी का आभार व्यक्त करती हैं। तेलंगाना महिला परिषद् 'सरोवर' दिगम्बर जैन महिला परिषद् को नयी ऊंचाई देने के लिये अपनी तरफ से पुरजोर प्रयास करेगी और केंद्रीय कार्यकारिणी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।