जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर में पौधे लगाकर पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया! इस अवसर पर विद्यालय वनिकी में पीपल व नीम के 5 पौधे रोप कर उनको ग्राम पंचायत मनोहरपुर में नियुक्त बी एल ओ शंकर लाल बुनकर, सुरज्ञान मल धोबी, रामेश्वर जी यादव, गुलाब चन्द बुनकर, बीएलओ पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार बेनीवाल को गोद दिए गए।
इन पांच पेड़ों की सुरक्षा की व्यवस्था इन 5 अधिकारी कर्मचारियों ने ली है प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर ने बताया की विद्यालय परिसर में लगभग एक सौ पौधे जीवित अवस्था में है, जिनमें यथा समय पानी की व्यवस्था विद्यालय स्टाफ द्वारा की जाती है । ग्रीष्म काल में पानी के टैंकरों द्वारा पौधों में नियमित पानी दिया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज यह संकल्प लिया गया कि विद्यालय में स्थित है सभी पौधों को उचित देखभाल करके सघन बगीचे का रूप दिया जाएगा।