जयपुर। अजमेर रोड पर पुरानी चुंगी तिराहा स्थित जैन कार डेकोर शॉप की शुरुआत की गई। शुभारंभ कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए फारुख ऑफरीदी ने जैन कार डेकोर शोरूम के ओनर अरविंद जैन और उनके पार्टनर जुनैद खान को बधाई देते हुए कहा कि आज के परिवेश में स्वयं के उधमिता कार्य से ही आगे बढ़ा जा सकता है। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए जनसंपर्क अधिकारी गोविंद पारीक और डॉक्टर अनुपमा सोनी ने भी शोरूम के ऑनर को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा एक नई शुरुआत की गई है, जो कि बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है।
इस अवसर पर शोरूम के ऑनर अरविंद जैन व जुनैद खान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जैन कार डेकोर शॉप पर सभी कंपनियों के कारों की सभी प्रकार की असेसरीज रीजनेबल रेट पर उपलब्ध रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं, सैन्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, वकीलों और प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष रूप से यहां पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ कार एसेसरीज मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह शॉप सुबह 9 से लेकर रात 8 बजे तक ओपन रहेगी। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता जाकिर खान, अहमदाबाद से पधारे प्रफुल्ल जैन भरत ओसवाल जयपुर खादी ग्रामोद्योग के प्रदेश सचिव हितेश जैन जयपुर के अरुण माथुर अयाज खान मोहम्मद नावेद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।