www.daylife.page
भीलवाड़ा। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय मेगा शपथ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में जिले के कई जगहो पर अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित आमजन को तथा समस्त ब्लॉक में विभिन्न सरकारी कार्यालयों व संस्थानों में तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में समाज सेवा शिविर का समापन एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिला कारागृह में जिला सेशन न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली व जिला विधिक सचिव राजपाल सिंह, ब्रम्हाकुमारी सेवा संस्थान की मौजूदगी में जेल अधीक्षक भेरू सिंह राठोड़, उपकारापाल मुकेश जारोटिया, एवं विकास बागोरिया चिकित्सा विभाग सें डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ मुरारी जाटव, ललित चन्देल, सुनिल कुमार जैन, अशोक कुमार सेठिया सहित अन्य कर्मचारियों ने जेल बंदियो को शपथ दिलाई। इसी प्रकार कृषि भवन, आबकारी कार्यालय, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व अन्य राजकीय जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय कार्यालयों व अस्पतालों में भी तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई।