शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर के सिंधी मार्केट में कपड़े का व्यवसाय करने वाले जयकिशन खेसकुवानी के पुत्र चन्दन खेसकुवानी को डॉक्टर की उपाधि मिलने पर उन्हें समाज के लोगों, रिश्तेदारों व उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी।
बता दें कि एमबीबीएस की पढायी पूरी करने के बाद उन्होंने कर्नाटक के रायचूर इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साइंस को कोरोना काल में बनाये गये कोविड सेण्टर में मरीजों की सेवा की थी। डाॅक्टर की डिग्री हासिल कर उन्होंने अपने माता पिता का सपना साकार किया। बता दें कि इनके दादा प्रेमचन्द खेसकुवानी सहित पूरा परिवार कपड़े का ही व्यवसाय करते हैं, लेकिन दादा की इच्छा थी कि उनका पोता डॉक्टर बनकर देश की सेवा करे।