सराहनीय कार्य करने पर इन्द्र कुमार अग्रवाल सम्मान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)।कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार, दयालु, गरीब को गणेश मान कर सेवा करने वाले, जनता के दुःख दर्द में सदैव काम आने वाले, अपने कर्मचारियों का ख्याल रखने वाले, जनता का सदैव भला करने वाले इन्द्र कुमार अग्रवाल का साहब को हबीब खान लोहानी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मनोहरपुर की जनता ने स्वागत किया हैं। 

उपस्थित लोगों द्वारा अग्रवाल को सांफ़ा बंधवाकर व मालाए पहनाकर स्वागत किया। उल्लेखनीय है की अग्रवाल लॉक डाउन में हजारों मास्क वितरण किए थे व ग़रीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कर किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया था और गर्मियों में ठंडे पानी की प्याऊ लगाते रहते हैं, सदैव गायों को रजंका व कबूतरों को ज्वार डालते रहते हैं। इस अवसर पर अनिल कुमार शर्मा मैनेजर, सोनू लाटा, मोहन मोहनपुरिया, धर्मेंद्र शर्मा, हरेंद्र कपुरिया, शाहरुख चौहान आदि मौजूद थे।