श्रमिकों ने जताया मीडिया का आभार
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के चित्तौड रोड़ स्थित अनंत प्रोसेसर्स कम्पनी के प्रबंधकों ने आखिर अपनी गलती स्वीकार करते हुए आखो की रोशनी गवा चुके श्रमिक पातलियास ग्राम निवासी भैरू गाडरी को सात लाख इक्यावन हजार रूपये की नगद सहायता, पांच हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में एवं उसके पुत्र को अन्य कम्पनी में नौकरी देने का समझौता किया। इस समझौते से श्रमिकों में खुशी की लहर है। एवं उन्होने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि प्रिन्ट मीडिया की वजह से ही उन्है यह न्याय मिल पाया। विदित रहे कि अनंत प्रोसेसर्स कंपनी में पुरानी मशीनें होने के कारण कार्य के दौरान श्रमिक भैरू गाडरी की आखो में केमिकल व एसिड चला गया। जिससे उसकी एक आंख पुरी तरह चली गई। जबकि दूसरी का इलाज चल रहा है। इस वारदात से गुस्साए श्रमिकों एवं ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जिसका शहर की प्रिन्ट मीडिया ने समाचार छाप कर समर्थन किया।