www.daylife.page
भीलवाड़ा। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी की और से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख कस्बों में सत्याग्रह आंदोलन किया जायेगा। जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि सत्याग्रह करने का प्रमुख उदेश्य योजना को रद्द किया जायें एवं बेरोजगार युवकों को नौकरी दी जायें। सत्याग्रह आंदोलन के लिये प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके तहत माण्डल कस्बे में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जहाजपुर कस्बे में बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, गंगापुर सहाड़ा कस्बे में विधायक गायत्री देवी, भीलवाड़ा शहर में पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, आसीन्द कस्बे में मनीष मेवाड़ा एवं शाहपुरा कस्बे में रामपाल शर्मा, राजकुमार बैरवा व दिलीप गुर्जर के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान जिला महासचिव महेश सोनी, हरफूल जाट हलेड, प्रकाश शर्मा सुवाणा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।