सड़क ठीक कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकार पर ठोका दावा

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा तहसील के ग्राम हलेड़, दांथल, जित्याखेड़ी, बतखों का खेड़ा, हासियास, सोलंकियों का खेड़ा, महेशपुरा,गेन्दलिया, ब्राहणों की जित्या तक वर्षो से खराब सड़क को ठीक करने या नई सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राज्य सरकार के संबंधित विभागो के खिलाफ स्थाई लोक अदालत में दावा ठोक दिया है। 

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता एवं एडवोकेट आजाद शर्मा ने बताया कि शहर से हलेड़, दांथल, जित्याखेड़ी,बतखों का खेड़ा,हासियास, सोलंकियों का खेड़ा, महेशपुरा, गेन्दलिया, ब्राहणों की जित्या इत्यादि गांवों में जाने वाली सड़क पर वर्षाे से बडे बडे खड्डे हो रहे है। जिनको ठीक करने की मांग को लेकर कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया। मगर फिर भी सड़क ठीक नही हो पाई। न्यायालय से निवेदन किया गया है कि इस रोड़ को शीघ्र दुरूस्त करवाने के साथ ही पूर्व में जिन अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई। उनके खिलाफ भी ठोस कार्यवाही की जायें। इस पर स्थाई लोक अदालत के सदस्यगण गोवर्धन सिंह कावड़िया व डाॅ. सुमन त्रिवेदी ने परिवाद दर्ज कर मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् को आगामी दिनांक 20 जून तक न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये है।