सारस्वत समाज की महिलाओं ने मनाया योग दिवस


प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। सारस्वत सखी महिला सेवा संस्थान के तत्वाधान में सारस्वत समाज की   महिलाओ  ने सेफरोन योग केन्द्र पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। अध्यक्षा सुनिता ओझा ने बताया कि इस दौरान संध्या ओझा, योगिता ओझा, शिल्पा ओझा, अल्का पाठक, श्रुति ओझा, सुमन, तारा सहित कई महिलाओ ने योग केन्द्र की संचालिका प्रेम सारस्वत के निर्देशन में योग किया।