केन्द्र सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित सरकार : लादू लाल तेली

अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले : सुभाष बहेडिया

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  केंद्र की मोदी सरकार के सेवा सुशासन गरीब कल्याण को समर्पित 8 साल पुर्ण होने पर भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

इस प्रेस वार्ता को सांसद सुभाष बहेड़िया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत एनडीए सरकार को आठ वर्ष पूर्ण हो गये है, वर्ष 2014 में सरकार में आते ही सबका साथ-सबका विकास नारा देकर माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने कार्य प्रारम्भ किया। फिर लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा की इसमे हर घर में शौचालय निर्माण का प्रारम्भिक लक्ष्य लिया गया बीते आठ वर्षो में 11 करोड़ से अधिक शौचालयो का निर्माण देशभर में किया जा चुका है। भीलवाड़ा जिले में 5 लाख से अधिक शौचालयो को निर्माण किया गया है तथा सभी ग्राम पंचायते ओडीएफ हो गई है।

इसी प्रकार जनधन खाते खोलने का काम प्रारम्भ किया गया ताकि सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे पात्र लाभार्थी के खाते मे जाये इसके अन्तर्गत देश भर में लगभग 30 करोड़ जन-धन बैंक खाते खोले गये अकेले भीलवाड़ा जिले में लगभग 10 लाख खांते खोले गये है। जनधन खातो में कोरोना काल में देश में भर में 20 करोड़ महिलाओ के खातो में 500 - 500 रूपये की राशि ट्रांसफर की गई, भीलवाड़ा जिले में 6 लाख महिलाओ के जनधन खातो में यह राशि डाली गई। 

इसी प्रकार बैंको में खाते खुलने से 3.50 लाख से अधिक किसानो के खातो में किसान सम्मान निधी के रूप में हर वर्ष दो-दो हजार की तीन किश्तो में 6 हजार रूपये डाले जा रहे है। देश भर में लगभग 11 करोड़ किसानो को किसान सम्मान निधी का पैसा मिल रहा है।

भीलवाड़ा जिले में सभी किसानो को अपने खेतो के मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये गये खेतो की संख्या लगभग 4 लाख है। मोदी सरकार आने के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की शुरूआत की गई तथा सबसे पहले 18 हजार ऐसे गांवो को जहां बिजली नही पहुची थी लक्ष्य लेकर बिजली से जोड़ा गया तथा देश भर में कुल 2.5 करोड़ घरो को बिजली कनेक्शन दिए गए।  

उज्जवला योजना के अन्तर्गत परिवार की महिला मुखिया के नाम से 2 लाख 92 हजार 132 निशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये। देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 3 करोड़ से अधिक लोगो को अपना घर मिला भीलवाड़ा जिले में 61 हजार 222 पीएम आवास स्वीकृत हुये।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि मोदी सरकार के इन आठ वर्षो में अयोध्या  में भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर रामलला के भव्य मन्दिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया गया तथा सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश से भव्य मन्दिर के निर्माण का काम प्रारम्भ हुआ है  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र  मोदी के करकमलो द्वारा नीव का मुहर्त किया गया । 

जम्मू कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए को समाप्त कर राष्ट्रीय एकात्मता को सुनिश्चित किया गया। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक उपसभापति राम नाथ योगी जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी राजकुमार आंचलिया बाबूलाल टाक मंचस्त थे।