www.daylife.page
भीलवाड़ा। अपना हक मांगने भाई के पास आई बहिन को भाई ने हक देने के बजाय चाकू मार दिया। जानकारी के अनुसार शहर के महात्मा गांधी अस्पताल के वार्ड में भर्ती श्रीमती रानू देवी ने बताया कि पैतृक संपत्ति में एक बीघा कृषि भूमि उसके हिस्से में आई थी। उसी हिस्से का हक मांगने के लिये व अपने भाई पीरू के घर भवानी नगर गई थी। जहा आवेश में आकर भाई ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया। रानू ने यह भी आरोप लगाया कि भाई ने पहले धोखे में लेकर खाली कागजों पर साइन करवा लिये थें। पुलिस मामले की जांच कर रही है।