सड़क बनाने की मांग को लेकर उद्योग संघ ने दिया ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर के कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग से कांदा ग्राम तक जाने वाली 800 मीटर सड़क के निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर सुवाणा लघु उद्योग संघ संस्थान से जुडे व्यापारियों नें सार्वजनिक निर्माण विभाग माण्डलगढ के अधीशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। संघ के अध्यक्ष अरविन्द पोखरना ने बताया कि कांदा ग्राम में छोटे बडे लघु उद्योगो के साथ अडाणी जैसी बड़ी कम्पनी का सीएनजी गैस स्टोेरेज प्लान्ट स्थापित है। मगर आये दिन सैकड़ो वाहन आने जाने की वजह से 800 मीटर सड़क का टुकडा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसी टुकडे को पुनः बनाये जाने की मांग को लेकर संघ से जुडे व्यापारियों एवं लघु उद्योगपतियों ने ज्ञापन सौंपा है।