कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन पंजीकृत की कोटा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल की अध्यक्षता में प्रदेश एवं संभाग स्तर की मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल, ब्रिक्स मानवधिकार के प्रदेश अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, संभाग अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महिला संभाग अध्यक्ष शालू अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री एकता अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री युवा सुरेंद्र अग्रवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष यश खंडेलवाल, प्रदेश महामंत्री अनुराग मित्तल, प्रदेश सचिव एडवोकेट अमित बाहेती एवं बसंत जैन, प्रदेश संयोजक युवा लकी गोयल सहित वरिष्ठ पदाधिकारीगणो ने मीटिंग में उपस्थित होकर प्रदेश स्तर पर संगठन की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करते हुए वैश्य एकता के हित में कार्य करने के लिए सभी को एकजुट करने के लिए सहमति प्रदान की तथा संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा। मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने महिला जिलाध्यक्ष कोटा सीमा माहेश्वरी एवं जिलाध्यक्ष कोटा प्रमोद अग्रवाल को मनोनीत किया गया।
मीटिंग में पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल तथा प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल का माला साफा पहनाकर स्वागत किया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन संभाग अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं मीटिंग का संचालन संदीप जैन बारा द्वारा किया गया।