www.daylife.page
भीलवाड़ा। महावीर इन्टरनेशनल हैप्पीनेस केन्द्र के तत्वाधान में रीजन 3 की क्षैत्रीय सचिव मंजू पोखरना ने कार्यकारिणी घोषित करते हुए। अध्यक्ष ममता शर्मा, सचिव चेतना चपलोत, कोषाध्यक्ष सोनिया धूण कार्यकारिणी सदस्यों में गुणमाला अग्रवाल, नीलम जैन, संजु जैन, ज्योति जैन, सुनिता जैन, भारती जैन, सरोज बापना, सुधा तिवाडी, मधु शर्मा, मनीषा वर्मा, दीप माला, विशाखा असावा, प्रगति चैधरी, रानू शर्मा, को बनाया गया।