माहेश्वरी समाज के युवाओ ने 731 यूनिट रक्तदान किया

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। माहेश्वरी समाज द्वारा महेश जयंती महोत्सव के अन्तर्गत श्रीनगर माहेश्वरी सभा, बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी, दक्षिणी राजस्थान जिला एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश छात्रावास में आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने 731 युनिट का रक्तदान किया। इस दौरान सुरेश बिरला, गोपाल नराणीवाल,महेश जाजू, तरुण सोमानी,सीपी नामधरानी,प्रदीप लड्ढा, कृष्ण गोपाल जागेटिया, सुरेश कचोलिया,राजेंद्र कचोलिया, ओम मालू राधा कृष्ण सोमानी, प्रदीप पलोड,राघव कोठारी सहित कई उपस्थित थे। सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि सभी युनिट रामस्नेही ब्लड बैंक को सौंपे गये।