आगमज्ञाता डॉ. समकित मुनि का भीलवाड़ा में चातुर्मास हेतु नगर प्रवेश 19 जून को

प्रकाश जैन चपलोत 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भूपालगंज स्थित शांतिभवन में वर्ष 2022 के चातुर्मास के लिए श्रमणसंघीय सलाहकार सुमतिप्रकाश म.सा.के सुशिष्य आगमज्ञाता प्रज्ञामहर्षि डॉ. समकितमुनि म.सा. आदि ठाणा-3 का नगर प्रवेश 19 जून को होगा। समकितमुनि म.सा.के संग भवान्तमुनि म.सा. एवं जयवंतमुनि म.सा. भी चातुर्मासिक नगर प्रवेश करेंगे। श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, शांतिभवन के मंत्री राजेन्द्र सुराना ने बताया कि शांतिभवन में चातुर्मासिक प्रवेश 10 जुलाई को होगा। समकितमुनि म. सा. 2 जून रविवार को मालपुरा से विहार करेंगे एवं 4 व 5 जून को केकड़ी जैन स्थानक में बिराजेंगे।