जाफ़र लोहानी
ww.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर के विद्याधर नगर में स्थित श्री गोरखनाथ आश्रम में राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव हुए जिसमें सब के लाडले, युवा, उच्च शिक्षित, मृदुभाषी, जनहितकर, समाजसेवी, सुंदर, सुशील व संस्कारवान ईश्वर योगी ने कोटा के डॉ. विपिन योगी को हराकर 1115 मतों से विजई हुए हैं इस पर नाथ समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उल्लेखनीय है कि मधुर भाषा के धनी, सबको साथ लेकर चलने वाले, सबका भला करने वाले, कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार व समाजसेवी छीत्तर मल योगी साहब ईश्वर योगी के पिता है और इन्हीं की बदौलत ईश्वर योगी विजई हुए हैं।