कटला मनिहारी से अतिक्रमण हटवाया

www.daylife.page

जयपुर। जयपुर के बड़ी चौपड़ स्थित मनिहारी कटला में दुकान के आगे पिछले कई वर्षों से बीच रास्ते में सामान लगाकर दुकानदारी चलाने एवं आम रास्ते को जाम किया जा रहा था। जिसकी वजह से इसी पॉइंट पर महिलाओं से दुर्व्यवहार, पर्स चोरी व जेब कटने जैसी घटनाएं हो रही थी। आमने-सामने रसिया बांधकर बीच रास्ते में सामान लग रहा था। मार्केट का सारा माहौल खराब किया जा रहा था।

माणक चौक थाना इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह यादव के सहयोग से व मनिहारी कटला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मदान के साथ से यहां से अतिक्रमण हटवा दिया गया है।

गंदगी ना हो एवं पर्यावरण के हिसाब से यहां हरे भरे गमले लगवा दिए गए हैं, गमलों का पौधा रोपण माणक चौक थाना प्रभारी द्वारा किया गया। सभी दुकानदारों ने थाना इंचार्ज सुरेंद्र यादव का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।