समस्त गौ सेवा परिवार की ओर से आयोजन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। पूज्य श्रद्धेय गौवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज के मुखारविंद से वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का भव्य आगाज हुआ। समस्त गौ सेवा परिवार की ओर से रोडवेज बस स्टेण्ड के पास अग्रवाल उत्सव भवन प्रांगण में आयोजित नानी बाई का मायरा कथा में पहले ही दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रचण्ड गर्मी की परवाह किए बिना सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक कथा के दौरान भक्तगण गीतों व भजनों पर जमकर नृत्य करते रहे। भक्ति से ओतप्रोत माहौल में गौवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज ने नानी बाई का मायरा कथा का वाचन करते हुए गौसेवा व मानवसेवा करने की प्रेरणा भी प्रदान की। कथा के दौरान गोपालकृष्ण भगवान के जयकारे गूंजते रहे।
सुबह कथा का आगाज करते हुए सबसे पहले पूज्य राधाकृष्ण महाराज ने ठाकुर गोवर्धननाथ प्रभु, श्रीद्वारकाधीश प्रभु, सांवलिया सेठ, चारभुजानाथ, श्रीनाथ के साथ जगतजननी गौमाता के चरणों में भी प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ावासियों को भगवान के लाड़ले नरसी मेहता का पावन चरित्र नानी बाई का मायरा सुनने का सौभाग्य मिल रहा है। ये नरसीजी के जीवन का मात्र एक प्रसंग है। उनमें जीवन में कई ऐसी घटनाएं है जिनमें भगवान कोई न कोई रूप धर कर पधारे है। नरसी मेहता के जीवन से जुड़े कई प्रसंग सुनाते हुए उनका गुणगाण किया।
राधाकृष्णजी महाराज ने जीवन में आशीर्वाद का महत्व समझाते हुए कहा कि बच्चों को ये शिक्षा देनी है कि जिस तरह रोज मोबाइल चार्ज जरूरी होता है उसी तरह परिवार के बड़ो से आशीर्वाद होली दिवाली ही नहीं बल्कि हर रोज लेना जरूरी है। कोरोनाकाल के पिछले दो वर्ष में ये देख लिया है कि जीवन में संकट के समय धन, पद, प्रतिष्ठा, नाम, दवा कुछ काम नहीं आते है केवल आशीर्वाद ही काम आता है। यहीं जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। नित्य सुबह घर में जितने भी बड़े हो उनको प्रणाम कर आशीर्वाद लेना चाहिए।
बड़े-बुर्जुगों के पास प्रतिदिन 10-15 मिनट बैठना चाहिए। शास्त्रों में लिखा बुर्जुगों के पास बैठने से विद्या, उम्र, यश व बल में वृद्धि होती है। उन्होंने पशु-पक्षियों की नियमित सेवा करने की प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करना, गौशाला में चारा डालना, प्याउ लगाना भी सेवा कार्य है। तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे शहर के दूदाधारी मंदिर से प्रभातफेरी भी निकाली। इसी तरह अंतिम दिन 19 मई को आरसी व्यास कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर से सुबह 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी एवं रात 8 से 10 बजे तक राजस्थान कबीर यात्रा भक्ति संध्या होगी,जिसमें शबनम वीरमानी एवं ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।