चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुद्गल व चिकित्सा कर्मियों का सम्मान

राजकीय उप जिला चिकित्सालय को राज्य सरकार द्वारा प्रथम आने पर 

जाफ़र खान लोहानी

www.dylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे की सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच की ओर से गुरुवार को कस्बे के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुद्गल व चिकित्सा कर्मियों का मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में सम्मान करते हुए हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में शाहपुरा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा व सर्व समाज के लोगों द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुद्गल व मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना में कार्यरत कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए माला, साफा व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। 

मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, नगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, पार्षद प्रतिनिधि बनवारी लाल गंगावत, मंच के संरक्षक सांवरमल बीवाल व किसान परिषद के जिला महामंत्री अर्जुन लाल रोलानिया ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना कायाकल्प योजना के तहत जिले में प्रथम स्थान आने पर शाहपुरा राजकीय उप जिला चिकित्सालय को प्रथम पुरस्कार के रुप में 1 लाख रुपए नगद व मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना में पूरे जयपुर जिले में सबसे ज्यादा मरीजों की जांचे करने पर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ व चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुद्गल को पारितोषिक पुरस्कार दिया गया। 

इन सभी उपलब्धियों को लेकर सामाजिक संस्था शाहपुरा विकास मंच  के कार्यकर्ताओं  व सर्व समाज के लोगों ने चिकित्सा प्रभारी व चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया। शाहपुरा विकास मंच के महासचिव ओम प्रकाश सैनी, शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह, मंच के लाखनी ग्राम पंचायत के अध्यक्ष रामगोपाल गंगावत, वार्ड अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, वार्ड अध्यक्ष सीताराम मेहरा , धानका समाज के अध्यक्ष भोलाराम धानका, वार्ड पार्षद रमेश वाल्मीकि ने कहा कि शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल राजकीय उप चिकित्सालय के लिए अपने विधायक कोटे में से 50 प्रतिशत विधायक कोष का पैसा चिकित्सा सुविधाओं में दे रहे हैं और समय-समय पर राजकीय चिकित्सालय का दौरा करके व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर विकास के कार्य कर रहे हैं। 

इस दौरान राजकीय उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ हरीश मोहन मुद्गल ने कहा कि शाहपुरा के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में लगातार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े इस दौरान कार्यक्रम में सीनियर मेल नर्स प्रमोद कुमार शर्मा, हरी सैनी, रोहिताश गुडल्ला, बनवारी रोलानिया, श्रीराम पलसानिया, जगदीश कुमावत, अवधेश शर्मा, पार्षद हनुमान सहाय सैनी, गोवर्धन लाल सैनी, दीपक शर्मा, राहुल कुमार, मनीष गोठवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे मंच का संचालन मंच के संरक्षक विजय कुमार पटवारी ने किया।