भीलवाड़ा। राजस्थान ड्रॉप रोबॉल सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 28 से 30 तक भोपाल एलन सीटी मेडिकल कॉलेज में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के राजस्थान टीम को आज बापूनगर स्थिति बालिका विद्यालय से एज़ स्टीवर्ड मोरोसीस स्कूल के डायरेक्टर अमित टांक, यूरो एकेडमी के डायरेक्टर सुनील बांगड़, स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी ,समाज सेवक बहादुर सिंह ने माला पहनाकर दल को शुभकामनाएं दी और विजय की कामना की बालक वर्ग में टीम कोच किशन मालावत, टीम मैनेजर हर्षवर्द्धन सिंह पंवार बालिका वर्ग में टीम कोच तुलसी छिपा मैनेजर रचना धोबी ओर ऑफीसल सीमा जाट रहेगी। राठौड़ ने बताया राजस्थान टीम सिंगल, डबल, मिक्स डबल, ट्रिपल, सुपर इवेंट सभी वर्गों में अपना प्रतिनिधित्व करेगी। बालक वर्ग की टीम इस प्रकार है कप्तान रुद्रप्रताप सिंह नरुका, केशव राठौड़, भावेश पारीक, विठल छिपा, रुद्रांश सोमाणी, भावेश तुलसानी, अनुराग पांचाल, धनंजय जागा, प्रत्यक्ष सराफ, अंश राजस्थला, मनसव साहू, हिमांशु सुथार, संभव बोहरा, यशवर्धन बोहरा, प्रमाण गालरिया, प्रथम माहेश्वरी।
बालिका वर्ग में कप्तान मनीषा लोहार, संतोष राजपूत, अंजलि छिपा, रिद्धिमा राठौड़, सोनम कंवर शेखावत, भावना भयावत, टीना कुमावत, साक्षी राजपूत, सानवी बांगड़, चार्वी झंवर, मनस्वी सिंह पंवार, अदिति मूंदड़ा, अंशिका नैमीवाल रहेगी।