भाजपा एवं हिन्दु संगठनो के आह्वान पर भीलवाड़ा जिला रहा बन्द

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। आदर्श तापडिया हत्या कांड, कोमल मेहता की गिरफ्तारी एवं दलित युवती के साथ गेंगरेप सहित अन्य कई बिन्दुओं पर भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा की गई लापरवाही पूर्ण कार्यवाही के विरोध में भाजपा एवं हिन्दुवादी संगठनों के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के सातो विधानसभा क्षेत्रो सहित शहर में छुट-पूट घटनाओ को छोडकर बन्द शांतिपूर्ण रहा। भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि शांतिपूर्ण बंद के दौरान पुलिस ने जानबुझकर पांच महिला कार्यकर्ताओं सहित 17 भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जो आंदोलन को दबाने एवं कुचलने का प्रयास है। जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। 

जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पिछले 09 दिनों से चल रहे धरने को भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, विश्व हिंदू परिषद के गणेश प्रजापत, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, आसींद नगरपालिका चेयरमैन देवीलाल साहू, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन की तुष्टीकरण की नीति कांग्रेस को ले डुबेगी। वही शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ मंच से भाषण देने वाली युवती पुर निवासी कोमल मेहता की जमानत याचिका पर शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी। यह जानकारी कोमल मेहता के वकील राजकुमार शर्मा एवं रघुनन्दन सिंह कानावत ने दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जमानत याचिका पेश की गई। उसे सुनवाई हेतु शनिवार को रखा गया।

संदेह के घेरे में आये पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

आदर्श तापडिया हत्याकांड में लीपापोती करने एवं संदेह के घेरे में आये उपाधीक्षक शहर हंसराज बैरवा एवं शहर कोतवाल डीपी दाधीच को पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने तबादला करते हुए बैरवा को रिजर्व आवासन पुलिस मुख्यालय जयपुर वही दाधीच को जोधपुर रेंज में भेज दिया। इनकी जगह सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर से नरेन्द्र दायमा को उपाधीक्षक शहर लगाया।

कलक्टर मोदी एवं एसपी सिद्धू ने किया शहर का भ्रमण

जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अपने प्रतिष्ठान, दुकान रोजमर्रा की तरह खोले। किसी भी प्रकार की व्यापारियों के साथ की जाने वाली गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोनो अधिकारियों ने शहर के बाजारों का भ्रमण कर कई कई खडे फल, सब्जी ठेले वालों के पास जाकर बातचीत करते हुए पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया।