www.daylife.page
भीलवाड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चा द्वारा शहर के बापू नगर में आमजन के लिये पानी की प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मीडिया प्रभारी महावीर समदानी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन, अनिल सिंह जादोन, लव जोशी, कैलाश सुवालका, रवि पुरी, प्रेम पटेल, दिनेश सुथार,कैलाश गुर्जर,हरि गुर्जर,हेमराज सेन,बजरंग वैष्णव,आसन दास लिमानी ,गिरिराज गहलोत, राहुल त्रिवेदी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।