माहेश्वरी समाज का रक्तदान शिविर

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान, श्री बांगड़  माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से ,दक्षिणी राजस्थान जिला एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल गर्ल्स आजाद नगर एवं माहेश्वरी भवन शास्त्री नगर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ महासभा के महामंत्री संदीप काबरा जोधपुर, अर्थमंत्री आर एल काबरा मुंबई ,संगठन मंत्री अजय काबरा बनारस, जगदीश जाजू, धीरज राठी ने किया। 

सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर नगर सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया, मंत्री अतुल राठी महेश नवमी संयोजक केदार गगरानी प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, राधेश्याम चेचानी, देवकरण गग्गड, सत्येंद्र बिरला, दीनदयाल मारू ,देवेंद्र सोमानी, ओम नराणीवाल ,राजेंद्र कचोलिया, राजेंद्र पोरवाल, ओम गट्टानी ,सुरेश कचोलिया ,प्रमोद डाड सहित सभी क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्री मौजूद थे। एलाइट डायग्नोस्टिक द्वारा सभी रक्त दान करने वाले को वर्ष में मधुमेह जांच के लिए फ्री कूपन दिए गए एवं रक्त दाताओं के लिए शीतल पेय की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। महेश जाजू ,तरुण सोमानी ने बताया कि दोनों रक्तदान शिविर में कुल 273 यूनिट रक्तदान किया गया ।