पंचायत की बेशकीमती भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा तहसील की ग्राम पंचायत जगतपुरा में आबादी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के एडीएम कोर्ट ने पंचायत प्रशासन को आदेश जारी किए हैं। पंचायत की आबादी भूमि पर काफी समय से अतिक्रमणकारियों सरदार सिंह, मंगेज सिंह, शेर सिंह ने अतिक्रमण कर मोहल्ले में जाने वाले रास्ते को भी अवरुद्ध कर रखा था। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाले रास्ते को भी अतिक्रमणकारियो के द्वारा रास्ते को बंद कर रखा है। 

अतिक्रमणकारियों ने आबादी भूमि पर लगे सरकारी हैंडपंप को भी कुछ समय पहले उखाड़ कर खुर्द बुर्द कर दिया था।इस अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों ने बार-बार उच्च अधिकारियों को की लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे अतिक्रमण करने वाले के हौसले बुलंद होते गए। लोगों ने पंचायत के जिम्मेदारों को भी कई बार समस्या से अवगत कराया लेकिन पंचायत प्रशासन ने भी अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं। जब अतिक्रमण की शिकायत पर विकास अधिकारी व एसडीएम साहब ने भी कार्रवाई नहीं की तो मामला एडीएम कोर्ट तक पहुंच गया। 

एडीएम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन को तुरंत प्रभाव से पंचायत की आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाकर मौके की वीडियोग्राफी व फोटो पेश करने के आदेश जारी किए। अब देखने वाली बात यह होगी कि पंचायत प्रशासन एडीएम कोर्ट के आदेश को मानता है या वही एडीएम कोर्ट के आदेश को भी अनसुना किया जाता है।