राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को मंदिर बताकर हिन्दुस्तान के सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। नायब सदर रमजान मोहम्मद सौरगर ने बताया कि अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह करोड़ों लोगों की आस्था की प्रतीक है, जहां हिन्दु-मुस्लिम अपनी मिन्नत हेतु आते है। यह ऐसी पवित्र दरगाह है, जहां हिन्दुस्तान ही नहीं वरन् विश्व के कोने-कोने से अकीदतमंद गरीब नवाज की दरगाह पर आते है।
ऐसी पवित्र दरगाह को मंदिर बताने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करके सख्त सजा दिलाई जायें ताकि दुबारा किसी को ऐसी नापाक हरकत करने का साहस ना हो। मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति भीलवाड़ा गरीब नवाज दरगाह के साथ किसी तरीके का अपमान सहन नहीं करेगी। ज्ञापन में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान ताहिर पठान, रियाज पठान, फखरुद्दीन काजी, हमीद खां कायमखानी, रशीद रंगरेज, जाकिर सिलावट, अकरम सिलावट, आरिफ सिलावट, शाहिद पठान, शराफत बागवान, इश्तियाक भाई आदि उपस्थित थे।