हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति ने ईद मिलान समारोह मनाया

www.daylife.page

जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के हिंदू पदाधिकारियों द्वारा आरपीए रोड स्थित जनउपयोगी भवन में ईद मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें सरस निकुंज के बड़े भैया प्रवीण व जमात-ए-इस्लामी हिन्द के डॉक्टर इकबाल सिद्दीकी ने ईद की उपयोगिता बताई। विशेष अतिथि मजहर हुसैन व प्रदीप शर्मा थे। अतिथि डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक राजेंद्र सिंह तंवर, एडिशनल एसपी धर्मेंद्र सागर थे।


कार्यक्रम संयोजक बजरंग लाल गुप्ता, हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति का अध्यक्ष ज्ञान चंद खंडेलवाल, सचिव निजाम भाटी, संचालक कैलाश यादव रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे से खुशी का इजहार किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी जोर शोर से हिस्सा लिया। यह जानकारी हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के उपाध्यक्ष फिरोजुद्दीन ने देते हुए बताया कि हम सभी का मकसद आपसी भाईचारे को प्रगाढ़ बनाना और एकता का सन्देश देते रहना है।