हिन्दुओं ने मुस्लिम नमाजियों पर फूल बरसा कर ईद का सौहार्द बढ़ाया

www.daylife.page 

जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति की ओर से जयपुर शहर ईदगाह में ईद की नमाज पर हिंदू समुदाय द्वारा नमाजियों पर पुष्प वर्षा वह गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। 

समिति के उपाध्यक्ष फिरोजुद्दीन न जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर शहर की गंगा जमुना तहजीब को लेकर जो मुस्लिम समुदाय पहल करता है उसी पर हिंदू समुदाय को बुद्धिजीवी लोगों ने इस पहल को अंजाम दिया। आपसी भाई चारा हमारी तहज़ीब का हिस्सा है जयपुर ही नहीं पूरे देश में हम सदियों से आपस में मिलजुल कर रहते आये हैं और भविष्य में में हमारी पीढ़ियां आपसी सौहार्द से रहते रहेंगे। इस अवसर पर मुस्लिम लोगों में अपना भरोसा जताने के लिए पूरी टीम ने गले मिलकर मुस्लिम लोगों को ईद की मुबारकबाद दी एवं अपने आसपास जाकर एक दूसरे के साथ ईद की सिवइयों का आनंद भी लिया। 

उपाध्यक्ष फीरोज़ुद्दीन ने इस अवसर पर कहा कि हमें हमेशा संयम से काम लेते हुए, अफवाहों पर धयान नहीं देने चाहिए और खटोर से युवा पीढ़ी को सहनशील होकर एक दूसरे को समझना चाहिए ताकि हमारा भाई चारा हमेशा सुकून के साथ कायम रह सके।  समिति पदाधिकारियों में अध्यक्ष ज्ञान चंद खंडेलवाल, कैलाश चंद यादव, अशोक संगतानी, राजेश शर्मा, संजय डांगी, आशीष बागड़ा, बजरंग लाल गुप्ता, विजय शंकर बिडवाल, श्याम लाल, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण सैनी और सुभाष लोहिया व अंन्य कई लोगों ने गले कर ईद की बधाई दी और गले मिले।