कनिष्ठ अभियंता कुमावत ने पुत्र के जन्मदिन पर परिंडा लगाया

एक नई पहल 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत ने पुत्र के जन्मदिन पर मनोहरपुर के 33/11 केवी उप चोकी (ग्रेड) के परिसर में परिंडा लगाया इससे पूर्व में कबूतरों को ज्वार व गायों को रजंका डाला गया। 

इस अवसर पर कुमावत ने कहा कि इन बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करते रहना चाहिए इससे दिल को सुकून मिलता हैं। उन्होंने कहा कि हमें दैनिक दिनचर्या में से समय निकालकर मानवता के नाते इन बेजुबानों का भी ध्यान रखना चाहिए। 

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव ने कहा की इन बेजुबानों की सेवा करने वाले से खुदा राजी होता है। यादव ने शायराना अंदाज में कहा कि "जो समझता है अनबोल पक्षियों की बोली, खुदा भर देता है खुशियों से उसकी झोली"!

कर्मचारी नेता मुकेश नटवादिया ने कहा कि गर्मी में अधिक पानी की प्यास लगती हैं ऐसे में परिंडा लगाते रहे और उनमें रोजाना पानी भरने की भी जिम्मेदारी दी जाए। 

एफआरटी के अशोक कुमार सैनी ने शायराने अंदाज में एक गीत सुनाया " जीना तो हैं उसी का जिसने ये राज जाना, हैं काम आदमी का औरों के काम आना"! इस पर सभी ने तालिया बजाकर सैनी का उत्साहवर्धन किया!

इस अवसर पर कर्मचारी नेता मोहनलाल जाट, कर्मचारी नेता हेमपाल पोसवाल, कर्मचारी नेता गिरधारी लाल यादव, फीडर इंचार्ज राम अवतार यादव, फीडर इंचार्ज गणेश कुमार रेगर, फीडर इंचार्ज पप्पू राम गुर्जर, फीडर इंचार्ज सुभाष चंद गुर्जर, फीडर इंचार्ज सुदामा प्रजापति, फीडर इंचार्ज नरेंद्र यादव,

फीडर इंचार्ज नरेंद्र वर्मा,फीडर इंचार्ज राकेश जाट, विक्रम ठेकेदार, निर्मल गौतम, अक्षय मोहनपुरिया पूर्व फोजी (गार्ड) सुरेश सिंह पावटा, ग्रेड उप चौकी के इंचार्ज ओमप्रकाश सैनी, ड्राइवर मंगल चन्द, एफआरटी के अमर सिंह गुर्जर, अशोक सैनी, राहुल मोहनपुरिया, जीतू आदि उपस्तिथ थे।