अगस्त में अगस्त क्रांति समारोह मनाया जायेगा : अभय सिन्हा

5 जून को पर्यावरण दिवस व 8 से 10 अगस्त तक अगस्त क्रांति समारोह मनाया जायेगा 

www.daylife.page

नई दिल्ली।  लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में संस्था के राष्ट्रीय कार्यालय, साऊथ एक्सटेंशन, न‌ई दिल्ली में  एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता देश के जाने-माने पर्यावरणविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र रावत ने की। बैठक में प्रख्यात पत्रकार, चिंतक, समाज विज्ञानी और जल संचय अभियान के प्रमुख टिल्लन रिछारिया की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। 

इस अवसर पर सर्वप्रथम केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज इस बात की महति आवश्यकता है कि आगामी 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र द्वारा गत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी आज से 46 वर्ष पूर्व लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में चलाये गये और उसके बाद लोकतंत्र व नागरिक अधिकारों की रक्षा हेतु किये संपूर्ण क्रांति आंदोलन के बुनियादी विचारों से न‌ई पीढ़ी को अवगत कराया जाये। इस हेतु  बैठक में यह प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किया गया कि 4 जून को दिल्ली में यमुना नदी पर बने आई टी ओ के समीप पुल जिसे लोकनायक सेतु के नाम से जाना जाता है, के किनारे संस्था द्वारा देश के महत्वपूर्ण महापुरुषों के नाम पर वृक्षारोपण किया जाये। उक्त प्रस्ताव के क्रियान्वयन हेतु शीघ्र ही एक समिति का गठन किया जायेगा जो यमुना मिशन से जुडे़ नदी पुत्र भाई अशोक उपाध्याय आदि मिशन कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर इस कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करेगी । 

साथ ही यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि आगामी 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आजादी के 75 वें महोत्सव के तहत 1942 के भारत छोडो़ आंदोलन और अगस्त क्रांति के भूले- विसरे नायकों, महानायकों यथा- आचार्य नरेन्द्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ .राममनोहर लोहिया, अरुणा आसफ अली, कमला देवी चटोपाध्याय, अच्युत पटवर्धन, यूसुफ मेहर अली, अशोक मेहता, मीनू मसानी, रामवृक्ष बेनीपुरी, सूरज नारायण सिंह, रामनंदन मिश्रा जैसे अनन्य महारथियों जिन्होंने  देश की आजादी में सर्वाधिक योगदान दिया, की स्मृति में व उनके कार्यकलापों की जानकारी देने हेतु एक प्रदर्शनी एवं सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा उन वीरों की स्मृति में एक स्मृति ग्रंथ भी प्रकाशित किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक टिल्लन रिछारिया, सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् ज्ञानेन्द्र रावत, गो ग्रीन अभियान की अध्यक्षा श्रीमती रागिनी रंजन , विनय खरे, अरूण कुमार सिंह, नीरज कुमार,  ए के नीरज एडवोकेट, श्रीमती जयश्री जैन, प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना श्रीमती सुमिता दत्त राय, राजेश कुमार सिन्हा, राजेश विल्सन, विपिन कुमार जैन, संतोष कुमार, राजकुमार सिन्हा, अशोक सिन्हा, ओमदत्त, श्रीमती शालिनी सिन्हा , वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रजेश रंजन, भव्य खबर के संपादक रमण कुमार श्रीवास्तव, जाने-मानी उद्यमी सुश्री नेहा, आर के विकास इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए और उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ।

इस अवसर पर श्रीमती शालिनी सिन्हा द्वारा निर्मित आर्गेनिक चाकलेट, आर्गेनिक दाल की बडियां और तिलौडी का पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत, टिल्लन रिछारिया, अभय सिन्हा, श्रीमती रागिनी रंजन द्वारा  संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया और उपस्थित सभी सदस्यों को उसका वितरण भी किया गया । अंत में सिन्हा ने कहा कि इस सम्बंध में अग्रिम कार्ययोजना तैयार करने हेतु शीघ्र ही व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।