विद्यालय की मुहर में शहीद बेटे का नाम अंकित करवाने के लिये भटक रहे पिता

शहीद भगवान सिंह शेखावत रा.उ.माध्यमिक विद्यालय त्योद प्रिंसीपल की लापरवाही

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। ग्राम पंचायत त्योद स्थित एक सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर किये जाने के बावजूद करीब दो साल बाद भी स्कूल प्रशासन की अनदेखी से आज तक मुहर व विद्यालय के लेटर पैड में इसका उल्लेख नहीं किया जा रहा है। इस मामले को लेकर ग्राम त्योद के निवासी शहीद भगवान सिंह शेखावत के पिता रूपसिंह शेखावत लगातार इसके लिये गुहार लगा रहे है, लेकिन स्कूल की प्रिंसीपल की ओर से लगातार टालमटोल कर उनकी भावना से खिलवाड़ किया जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जुलाई, 2005 को ग्राम त्योद के रहने वाले भगवानसिंह शेखावत देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गये थे। बताया गया कि 18 मार्च, 2013 के आदेशानुसार त्योद स्थित राजकीय प्राथमिक का नामकरण उक्त शहीद के नाम पर कर दिया गया था लेकिन वर्ष 2014-15 में स्कूलों के मर्ज करने के दौरान तत्कालीन अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण विद्यालय के क्रमोन्नत होने के बाद फिर से शहीद का नाम गौण कर दिया गया, जबकि शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की ओर से इसके लिये वर्ष 2016 में स्पष्ट आदेश जारी कर शहीद का नाम अंकित करने के निर्देश प्रदान किये गये थे। 

इस त्रुटि को सुधारने के लिये फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक कमेटी के अध्यक्ष मनेाज चौधरी की ओर से विभाग का ध्यान आकृष्ट करवाये जाने के बाद पुन: उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों के अनुसरण में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से 10 जून 2020 को आदेश प्रसारित कर शहीद भगवान सिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, त्योद के नाम से विद्यालय के बोर्ड व कार्यालय की सील मुहर पर लिखे जाने के स्कूल प्रशासन को कहा गया था, लेकिन लापरवाही इस कदर बनी हुयी है कि प्रिंसीपल ने विभाग के आदेश के तहत भवन व बोर्ड पर तो शहीद के नाम का अंकन करवा दिया लेकिन विभागीय पत्राचार के काम में लिया जाने वाला लेटर पैड व कार्यालय की मुहर से आज भी शहीद भगवान सिंह शेखावत का नाम गायब है। 

इस मामले में अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी केसरमल से बात करने पर कहा गया कि यदि ऐसा है तो गलत है शीघ्र ही मुहर व लेटर पैड में भी शहीद के नाम अंकन करवा दिया जायेगा। भूतपूर्व सैनिक कमेटी के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि यदि तीन चार दिन में स्कूल प्रशासन की ओर से इस मामले में कार्यवाही नहीं की गयी तो शहीद के परिवार के साथ धरने पर बैठा जायेगा तथा विभाग की इस लापरवाही को लेकर उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जायेगा।