प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की इस्पेक्टर समेत कई महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे के जयपुर तिराये के समीप वॉर्ड 24 में जयपुर जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के बैनर तले चल रही जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन नगर पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी के मुख्य आतिथ्य व एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल की अध्यक्षता एवं द्रवेश मामोड़िया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों का एसोसिएशन की ओर से माला व साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। एसोसिएशन के. हैप्पी सिंह, मुकेश कुमार व सुभाष यादव ने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर, सब-जूनियर व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के सब-जूनियर पुरूष प्रतिभागियों में 53 किलो वजन में मुकेश गुर्जर प्रथम, सचिन दूसरे व हेमंत कुमावत तीसरे स्थान पर रहे, 59 किलो वजन में बंटी सैनी प्रथम, तरुण सैनी दूसरे व कनिष्क तीसरे स्थान पर रहे, 66 किलो वजन में मयंक कुमावत प्रथम, विशाल सिंह राजपूत दूसरे व उदय शर्मा तीसरे स्थान पर रहे, 74 किलो वजन में राहुल चौधरी प्रथम, संदीप चौधरी दूसरे व राम राज चौधरी तीसरे स्थान पर रहे, 83 किलो वजन में कमल तंवर प्रथम, निर्मल शर्मा दूसरे व पूनमचंद तीसरे स्थान पर रहे, 93 किलो वजन में सूरज अरोरा प्रथम, बलबीर सिंह दूसरे व उदित सिंह तंवर तीसरे स्थान पर रहे, 105 किलो वजन में अमन मारवाल प्रथम, जितेंद्र कुमावत दूसरे व राज सैनी तीसरे स्थान पर रहे, 120 किलो वजन में मानवेन्द्र सिंह प्रथम, जूनियर प्रतिभगियों में
59 किलो वजन में कृष्ण कुमार प्रथम, नवीन दूसरे व पंकज चौधरी तीसरे स्थान पर रहे, 66 किलो वजन में अंकित कुमार प्रथम, सौम्य डागर दूसरे व रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे, 74 किलो वजन में इशू मीणा प्रथम, राजेश दूसरे व अमन चावला तीसरे स्थान पर रहे, 83 किलो वजन में नरेन्द्र कुमावत प्रथम, विष्णु दूसरे व राहुल सिंह तोमर तीसरे स्थान पर रहे, 93 किलो वजन में राहुल यादव प्रथम, कोहिनूर मीणा दूसरे स्थान पर रहे, 105 किलो वजन में योगेंद्र यादव प्रथम, शाहरुख खान दूसरे स्थान पर रहे, 120 किलो वजन में अजय राज सिंह प्रथम स्थान पर रहे, 120 किलो से अधिक वजन में शोयब मंसूरी प्रथम स्थान पर रहे, मास्टर पुरुष प्रतिभागियों में 66 किलो वजन में रामचरण शर्मा प्रथम, घनश्याम कुमावत दूसरे स्थान पर रहे, 76 किलो वजन में मुकेश कुमार प्रथम, जेपी शर्मा दूसरे स्थान पर रहे, 83 किलो वजन में दीपक बानसूर प्रथम स्थान पर रहे, 105 किलो वजन में सतेंद्र सिंह प्रथम, पवन सैनी दूसरे स्थान पर रहे, सब-जूनियर महिला प्रतिभागियों में 43 किलो वजन में सोनिया सैनी प्रथम स्थान पर रही, 47 किलो वजन में पूजा चौधरी प्रथम स्थान पर रही, 52 किलो वजन में पायल मलिक प्रथम, मधुशाह दूसरे व सपना सैनी तीसरे स्थान पर रही,63 किलो वजन में रिया कंवर प्रथम स्थान पर रही, 84 किलो वजन में अनुष्का सिंह प्रथम स्थान पर रही, जूनियर महिला प्रतिभागियों में 52 किलो वजन में तापसी प्रथम स्थान पर रही,57 किलो वजन में गुजंन शर्मा प्रथम स्थान पर रही, मास्टर महिला प्रतिभागियों में राजस्थान पुलिस की इस्पेक्टर नीतू चौहान ने प्रथम स्थान पर विजेता रही। इस दौरान विजेता व उप विजेताओं को मैडल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जो प्रतिभागी विजेता रहे है उन्हें 28 से 30 मई तक भरतपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाया जाएगा।