भीलवाड़ा पुलिस ने तापड़िया हत्या कांड के आरोपियो को छोडा-विहिप

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर में विगत दिनों दलित युवक आदर्श तापड़िया की सरेआम चाकू घोपकर हत्या करने के मामले मे नामजद मुख्य आरोपियों को भीलवाड़ा पुलिस के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर छोड़े जाने के मामले में दोषी अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच एवं भाजपा से जुडे नेताओं ने जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वू को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार ज्ञापन में बताया गया कि विगत 10 मई को दलित युवक आदर्श तापड़िया की चाकू घोपकर हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी टोनी पठान को उसके घर से कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उसका मोबाईल भी पुलिस ने जब्त कर लिया। लेकिन बाद में अज्ञात व्यक्ति के दबाव में आकर पुलिस ने आरोपी टोनी पठान को गोपालपुरा कम्युनिटी हॉल के पास छोड़ दिया। जबकि टोनी पठान एफआईआर में नामजद आरोपी है। वही एक अन्य आरोपी इब्राहिम पठान को भी रात्रि के एक बजे के लगभग गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर उसे भी बाद में छोड दिया गया। 

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि एएसआई साबिर मोहम्मद, कोतवाल डीपी दाधीच, एवं उपाधीक्षक शहर हंसराज बैरवा ने नगर परिषद के पार्षद पति एवं कांग्रेसी नेता फजले रउफ लुत्फी से मिला भगती करके आरोपियो को छोडा है। वही सूत्रों के अनुसार घटना के दूसरे दिन भोपालपुरा रोड स्थित शहर के एक नामचीन समुदाय विशेष के बिल्डर के घर के बाहर कई पुलिस के आला अधिकारियों की गाडिया खडी थी। तब तक मृतक के परिवारों एवं जिला प्रशासन के बीच मुआवजे का समझौता नहीं हुआ था। 

इस बात का पता चलते ही मीडियाकर्मी जब समुदाय विशेष के बिल्डर के घर पहुंचे तो पुलिस अधिकारी यह कहकर चलते बने कि हम तो पानी पीने आए थें। वही इस संबंध में जब जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नही है। में पता लगवाता कौन-कौन अधिकारी बिल्डर के घर पानी पीने गया था।

इनका कहना है

पुलिस इस मामले में शहर के बडे नामचीन लोगों को बचा रही है। अगर सही एवं निष्पक्ष जांच की जाए तो कई बिल्डर एवं हवाला कारोबारियों के तार इस हत्याकांड से जुड़े हो सकते है। शहर विधायक, विट्ठल शंकर अवस्थी

इनका कहना है

निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो पुनः आंदोलन शुरू किया जायेगा। लादू लाल तेली, भाजपा जिलाध्यक्ष