राजस्थान ने लगाई मैडल की झड़ी


www.daylife.page

भोपाल। ड्रॉप रोबॉल  राजस्थान सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 12 वी जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता जो कि 28 से 31 मई तक LNCT  यूनिवर्सिटी भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित हुई। जिसमें सिंगल वर्ग डबल वर्ग, ट्रीपल वर्ग, सुपर इवेंट वर्ग व मिक्स डबल वर्ग के मैच खेले गए। जिसमें राजस्थान ने अच्छा प्रदर्शन करते 15 सिल्वर मैडल 5 ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किये।  

पुरुष सिंगल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में राजस्थान के केशव सिंह राठौड़ ने 11-4,11-7 से उत्तराखंड को हराकर रजत पदक, डबल वर्ग में राजस्थान के प्रमाण गालरिया, हिमांशु सुथार, अंश राजस्थला, रुद्रांश सोमानी ने 11-8,11-9 से क्वार्टर फ़ाइनल मैच में केरला को हराकर कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग  के सिंगल वर्ग में राजस्थान की मनीषा लुहार ने 11-6,11-5 से क्वार्टर फ़ाइनल मैच में केरला को हराकर कांस्य पदक, डबल वर्ग में राजस्थान की अंजली छिपा, टीना कुमावत, सान्वी बांगड़, मनस्वी सिंह पंवार ने 11-5,11-3 से उत्तर प्रदेश को हराकर रजत पदक जीता, ट्रिपल वर्ग में राजस्थान की साक्षी राजपूत, भावना भ्यावत, सोनम कंवर, अंशिका नेमीवाल, चारवी झंवर, अदिति मूंदड़ा ने 11-4,11-2 से क्वार्टर फ़ाइनल में छत्तीसगढ़ को हराकर रजत पदक जीता। 

वहीं मिक्स डबल वर्ग में राजस्थान के भावेश पारीक,संतोष राजपूत, अनुराग पांचाल, रिद्धिमा राठौड़ ने 11-5,11-6 से क्वार्टर फ़ाइनल मैच में उत्तराखंड को हराकर रजत पदक जीता। ओवर ऑल चैंपियनशिप में राजस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,जिसमें मनस्व साहू, रुद्र प्रताप सिंह नरूका, संभव बोहरा, यशवर्धन बोहरा, प्रथम माहेश्वरी, धनंजय जागा, प्रत्यक्ष सराफ ने भाग लिया। बालक वर्ग में कोच किशन मालावत, टीम मैनेजर हर्षवर्द्धन सिंह पंवार, बालिका वर्ग में टीम कोच तुलसी छिपा टीम मैनेजर रचना धोबी एवं ऑफिसिअल सीमा जाट थी।