जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान जाट महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिये गया कि प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर हो रहे हमला हो रहा है तथा भारत सरकार तीन वर्ष से सेना एवं सुरक्षा बलो में भर्तियों नही कर रही जिससे देश में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले रही है इस परिपेक्ष्य में बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री राजाराम मील ने कहा कि राजस्थान का ओबीसी वर्ग 5 मई को जयपुर की सड़कों पर अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगा तथा बेरोजगार युवक सेना भर्ती पुनः शुरू करने के लिए पूरे देश में आंदोलनरत्त है।
राजस्थान जाट महासभा बेरोजगार युवकों के इस आंदोलन का पुरजोर समर्थन करती है और बेरोजगार युवाओं से आव्हान करती है कि वे अपनी मांगों के लिए आंदोलन में अधिक से अधिक भाग ले। इसके अतिरिक्त समाज सुधार के सम्बन्ध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। संगठन महासचिव महेन्द्र सिंह ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने लिए समाज को संगठित होकर प्रयास करने की आवश्यकता है।
ओम चौधरी प्रदेश सचिव राजस्थान जाट महासभा ने बताया कि आज समय की आवश्यकता है कि जाट समाज को ओबीसी व सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए।साथ ही चौधरी ने यह भी कहा कि विधानसभा स्थर पर भी जल्द कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।