www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बीते कुछ दिनांे में अब तक 163 बाल विवाह रूकवायें जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जिला स्तर पर बाल विवाह नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई। जिसकी वजह से यह प्रभावी रोकथाम हुई। साथ ही जिले के हलवाई, पण्डित, बैंड बाजा, प्रिंटिंग प्रेस, बाराती, ढोलक वादक, पंडाल व टेन्ट लगाने एवं बारात को ले जाने वालों को सख्त हिदायत देकर पांबद किया गया। साथ ही उन्हे शपथ पत्र देने के लिये भी बाध्य किया गया। इसी वजह से अब तक 163 से भी अधिक बाल विवाह राके जा सकें। कुछ मामलों में परिजनों पर धारा 13 के तहत एफ.आई.आर. तक दर्ज की गई।