सांभर में महात्मा फुले की जयन्ती पर वरिष्ठ नागरिकों व प्रतिभाओं का सम्मान

समाज के लोगों ने 195 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां नरायना-दूदू रोड स्थित फूल मालियान सैनी समाज की धर्मशाला में सैनी समाज सांभर व महात्मा फुले ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।  इस अवसर पर सर्वप्रथम ज्योतिबा फुले की तस्वीर के सममुख सैनी समाज अध्यक्ष गोपाल लाल अजमेरा, मुख्य अतिथि व पूर्व चेयरमेन भंवरी सैनी तथा विशिष्ट अतिथि बजरंग लाल मालाकार, शंभूदयाल तूंदवाल, डालचंद सैनी, महात्मा फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष सोमेश अजमेरा ने दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात समाज बंधुओं द्वारा जिनमें मुख्यतः दरबार स्कूल के प्रधानाचार्य टीकमचन्द मालाकार, .बजरंगलाल मालाकार, भंवरी सैनी, गोविंद मालाकार द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा कई महत्वपूर्ण समाज हित की बातों पर अपने विचार प्रकट किए। 

जयन्ती के मौके पर 75 वर्ष से अधिक आयु के 30 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों व सरकारी सेवा में चयनित कार्मिकों व्याख्याता प्रतिभा सैनी, नर्स उर्मिला सैनी, सांभर साल्ट में चयनित वीरेंद्र अजमेरा का प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया | इस अवसर पर संरक्षक ओमप्रकाश साँखला, पूर्व पालिकाध्यक्ष भँवरी देवी, समाजसेवी शम्भू दयाल माली, सैनी समाज अध्यक्ष गोपाल अजमेरा, महासचिव राजेश सैनी, भगवान सहाय माली, बजरंग अजमेरा, मुकेश अजमेरा, लालाराम माली सहित सैंकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  मंच संचालन फूले ब्रिगेड के अध्यक्ष सोमेश अजमेरा द्वारा किया गया।  

दरबार स्कूल के प्रधानाचार्य टीकम चन्द मालाकार द्वारा समाज के युवाओं को अधिकाधिक सरकारी सेवा में आने के लिए प्रोत्साहित किया गया व उनके पिताजी शम्भू दयाल माली द्वारा अपनी पुत्रवधु प्रतिभा सैनी के व्याख्याता पद पर चयन की खुशी में उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम के निमित्त 21,000 की राशि समाज को भेंट की। इस मौके पर सौभाग सैनी, रामअवतार मालाकार, कन्हैयालाल माली, रेवतीरमण अजमेरा, सुशील जादम, खुशाल सैनी, तेजपाल सैनी, बाबूलाल सेनी सहित अनेक मोजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ सर्वसमाज की ओर से विनोद दुलारिया, अभिलाष तम्बोलिया, नानगराम गहनोलिया, राजेश कुमार आदि द्वारा भी पांचबत्ती चौराहे पर महात्मा ज्योतिबा फूले को श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए।