सरकार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी करे : सराधना

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मां भारती शिक्षक संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नंदराम गुर्जर  के निर्देशन मे विराटनगर विधायक श्रीमान इन्द्राज गुर्जर को संघ के जयपुर संभाग मंत्री ज्ञानाराम सराधना ने शिक्षक प्रतिनिधी मंडल के साथ तृतीय श्रेणी अध्यापकों की तबादला सूची शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन दिया l

शिक्षक संघ मां भारती के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोम सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अगस्त 2021 में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन लीए थे l लेकिन पिछले 8 माह से शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं! और शिक्षक तबादलों को लेकर आये दिन ज्ञापनों एवं सोशल मीडिया के अनेक फ्लेट फार्मों पर लगातार मांग उठा रहे हैं l लेकिन सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला लिस्ट जारी करने को लेके अभी तक किसी प्रकार का सकारात्मक रुख नही दिखाया।  

जयपुर संभाग मंत्री ज्ञानचंद सराधना ने बताया कि सरकार ट्रांसफर पोलिसी के नाम पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ सोतेला व्यवहार कर रही है ज़िससे शिक्षकों में भारी असंतोष व्याप्त हैं l सरकार रीट नई भर्ती 2021 की नियुक्ति से पहले प्रतिबंधित जिलों में भी शिथिलता प्रदान करते हुए व टी.एस.पी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को भी राहत प्रदान करते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानांतरण लिस्ट शीघ्र जारी कर अध्यापकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए  शिक्षक समुदाय में व्याप्त असंतोष दूर कर संघ पदाधिकारीयों व शिक्षकों को अनुग्रहित करें l