शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। श्रीगोपाल गौशाला के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा की ओर से सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान में संचालित जल मंदिर की पेयजल टंकी में लम्बे समय से जमा पानी व व्याप्त गंदगी को हटाकर उसकी पूरी तरह से सफाई का कार्य करवाया गया। तेली दरवाजा रोड पर संचालित इस जलमंदिर में जन सहयोग से पानी भरवाने का काम किया जा रहा है। भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये राहगीरों को शीतल व स्वच्छ जल पीने को मिलेगा, यह जल मंदिर आसपास के दुकानदारों के लिये भी एक मात्र विकल्प है। बताया जा रहा है कि इस जल मंदिर में पालिका की ओर से पेयजल टंकी को भरे जाने के लिये अलग से भी व्यवस्था की हुयी है। पेयजल टंकी के अलावा होद को भी साफ करवाया गया है।