जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ताला की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह की दरगाह शरीफ पर दरगाह कमेटी के द्वारा वक़्फ़ संरक्षण विंग प्रदेश महामंत्री डॉक्टर शब्बीर, जुल्फिकार अध्यक्ष किशनपोल विधानसभा, उपाध्यक्ष मुनवर खान की दस्तारबंदी करके स्वागत किया गया इसी के साथ वक़्फ़ सम्पति सम्बन्धी वार्तालाब की गई।
जमवारामगढ़ विंग विधानसभा अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि इस अवसर पर ताला दरगाह कमेटी के हाजी शकूर शेख़, हाजी इकबाल शेख़, हाजी हमीद शेख़, इस्लाम शेख, आमिर खान शेख सरपंच ग्राम पंचायत ताला आदि मौजूद थे।